जोधपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आर्य समाज शास्त्री नगर और सरदारपुरा का दो दिवसीय संयुक्त वार्षिक महोत्सव 16 व 17 नवंबर को मनाया जाएगा। इस आयोजन से जुड़े पत्रक का विमोचन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
आर्य समाज शास्त्रीनगर के मंत्री सुधांशु टाक ने बताया कि आर्य समाज शास्त्री नगर, आर्य समाज सरदारपुरा व महिला आर्य समाज सरदारपुरा के संयुक्त तत्वाधान में 16 व 17 नवंबर को वार्षिक उत्सव आर्य समाज शास्त्री नगर के प्रांगण में मनाया जा रहा है। इस वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध वैदिक विद्वान संस्कृत विभाग राजकीय महाविद्यालय सिरोही के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राम नारायण शास्त्री तथा भजनोंपदेशक केशव देव पधारेंगे। यह विद्वान महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा चलाए गए वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार के संबंध में अपने प्रवचन व संगीत के माध्यम से आर्य जनों को अवगत कराएंगे। विमोचन समारोह में प्रधान जुगराज बालोत ने बताया कि यज्ञ विश्व का सर्वश्रेष्ठ कर्म है। यज्ञ करने से सबका कल्याण होता है। इसलिए हमें रोजाना यज्ञ करना चाहिए। वार्षिकोत्सव के माध्यम से यज्ञ और वैदिक संस्कृति घर घर पहुंचे इसके व्यापक प्रयास होंगे। आर्य समाज सरदारपुरा के प्रधान राजेश गोयल ने सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में आर्यजनों व लोगों को आमंत्रित करने हेतु आह्वान किया। पत्रक विमोचन समारोह में एलपी वर्मा, संजय गुप्ता, संरक्षक हरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, अवनेश आर्य, मंत्री शारदा, हनुमानराम,प्रियांशु आदि आर्य जन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश