Maharashtra

स्थानीय अपराध शाखा ने गुटखा और गांजा सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार किया

Maharashtra, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंबई में हो रही गुटखा की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील की अगुवाई वाली पालघर की स्थानीय अपराध शाखा लगातार कार्यवाही में जुटी हुई है। इसी कड़ी में स्थानीय अपराध शाखा ने तलासरी इलाके में मुंबई -अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुटखा की एक बड़ी खेप पकड़कर 25 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दापचरी इलाके में एक टैंपो को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने पकड़ा और उसके अंदर रखे विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित गुटका की खेप बरामद की है। बरामद गुटका की कीमत 15 लाख 66 हजार और टैंपो की कीमत 10 लाख बताई गई है। टैंपो सहित पुलिस ने कुल 25,66000 का सामान बरामद किया है। स्थानीय अपराध शाखा के सीनियर पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने तौफीक खान को गिरफ्तार किया है और गुटखा भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों एवं भारतीय न्यायिक संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बोईसर में कार से बरामद किया गया गांजा

स्थानीय अपराध शाखा ने बोईसर के कृष्णानगर इलाके में एक कार की जांच की तो उसमें गांजा की खेप बरामद की गई। बरामद गांजा की कीमत 15000 हजार बताई गई है। पुलिस ने कार सहित कुल 417500 का सामान बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील ने बताया कि गांजा की तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी सैड्रिक लोनप्पा पर बांद्रा में दो और खारघर में एक सहित एनडीपीएस और विभिन्न धाराओं में पहले से तीन मामले पहले से दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top