WORLD

समूचा पाकिस्तान दूषित हवा की गिरफ्त में, लाहौर में एक्यूआई-732

3eee0c6170a085ff275711518bbed1c2_195301958.jpg

इस्लामाबाद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । इस समय लगभग समूचा पाकिस्तान दूषित हवा की गिरफ्त में है। पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हाहाकार मचा हुआ। आज यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 732 दर्ज किया गया। मुल्क में बारिश के लिए सलात-ए-इस्तिस्का (बारिश के लिए विशेष नमाज) पेश किया जा रहा है।

द जियो न्यूज के अनुसार, कई दिनों के बाद कराची में हवा की गुणवत्ता में आज सुबह भारी गिरावट देखी गई। ऐसा महानगर में तापमान में गिरावट आने से हुआ। मगर लाहौर वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग में शीर्ष पर है। कराची में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया है। डॉन समाचार पत्र के अनुसार, बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से पंजाब प्रांत में एक महीने में लगभग 20 लाख लोग सांस की समस्याओं का सामना करना पड़ा। पंजाब स्वास्थ्य सेवा विभाग के आंकड़ों से पता चला कि गुरुवार तक पूरे प्रांत में 19,34,030 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से अकेले लाहौर में 126,230 मामले सामने आए।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आज पूरे पाकिस्तान में बारिश के लिए सलात-ए-इस्तिस्का पेश किया जा रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की देशवासियों से अपील पर बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है। प्रधानमंत्री ने धर्म गुरुओं और नेताओं से सलात-ए-इस्तिस्का के आयोजन में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बारिश होने से पर्यावरण में सुधार होगा और बीमारियों से निजात पाने में काफी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्लाह से विशेष प्रार्थना की जानी चाहिए ताकि मानव जीवन को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। संघीय और प्रांतीय सरकारों के तहत सभी मस्जिदों में सलात-ए-इस्तिस्का का आयोजन किया जाना चाहिए।

————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top