Madhya Pradesh

इंदौरः युवाओं के लिए देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर

– इंदौर जिले में 685 युवाओं को मिलेगा मौका, युवाओं में भारी उत्साह- 3395 युवाओं ने किया आवेदन

इंदौर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवाओं को देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशीप का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 685 युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर इन कंपनियों द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के प्रति इंदौर जिले में भारी उत्साह है। अभी तक प्रदेश के 3395 युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।

यह जानकारी बुधवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि यह योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना हैं। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को पांच हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइफंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि 6 हजार रुपये प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। इंटर्नशिप हेतु युवा अपना पंजीयन https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top