-आरोपियों पर राजस्थान व रेवाड़ी में हैं चोरी के केस दर्ज
गुरुग्राम, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए अलग-अलग मामलों में चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान रामू निवासी गांव अतरा जिला बांदा (उत्तर-प्रदेश), रामधन निवासी गांव भावाली का नंगला जिला डीग भरतपुर (राजस्थान), गोकुलनाथ उर्फ गोकुल निवासी राम नगर जिला चेन्नई (तमिलनाडु), साईं मनोज बबर उर्फ बाल कृष्ण निवासी यशवंत नगर, सांगली (महाराष्ट्र), मोहम्मद नफीस खान निवासी शीतला कॉलोनी गुरुग्राम व आशिक उर्फ आशीष निवासी शीतला कॉलोनी गुरुग्राम के रूप में हुई।
अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने आरोपी रामू को थाना पालम विहार गुरुग्राम क्षेत्र से बाईक, मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज चोरी करने के मामले में हरीश बेकरी सेक्टर-31 के नजदीक से, अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने आरोपी रामधन को थाना डीएलएफ सेक्टर-29 से बाईक चोरी करने के मामले में इफको चौक के पास से, आरोपी गोकुलनाथ व साईं मनोज बबर को थाना सेक्टर-53, गुरुग्राम के क्षेत्र से मोबाइल, लैपटॉप व नगदी चोरी करने के मामले में गुरुग्राम से तथा अपराध शाखा सेक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद नफीस खांन व आशिक उर्फ आशीष को थाना सेक्टर-37 गुरुग्राम के क्षेत्र से गाड़ी के साईलेंसर तथा ईसीएम मशीन चोरी करने के मामले में नजदीक शीतला माता मंदिर गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी रामधन पर चोरी करने से संबंध में तीन केस राजस्थान व 4 केस रेवाड़ी में दर्ज है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई दो बाईक, एक मोबाईल फोन व 10 हजार 600 रुपये की नगदी बरामद की गई है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा