Haryana

हिसार में  पिस्ताैल की नाेक पर दिल्ली निवासी की गाड़ी,नकदी व सामान छीना

घटना के बाद हिसार की तरफ भाग गए युवक, केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

हिसार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा थाना क्षेत्र के दिल्ली-सिरसा हाईवे पर लांधड़ी

टोल प्लाजा के पास तीन युवकों ने पिस्ताैल के बल पर दिल्ली निवासी व्यक्ति से गाड़ी

छीन ली। युवकों ने गाड़ी चालक से गाड़ी के अलावा मोबाइल व अन्य सामान भी छीन लिया और

मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लूट का शिकार दिल्ली निवासी रोहित ने अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में कहा है

वह मंगलवार देर रात को अपने दोस्त जतिन के साथ अपनी गाड़ी लेकर रेवाड़ी से गंगानगर जा

रहे थे। रात को करीबन 12 बजे जब हम लांधड़ी टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले पहुंचे तो तो

हमारी गाड़ी के पीछे से एक गाड़ी आई-20 आई जो आगे निकलकर हमारे सामने आकर रूक गई। गाड़ी

में तीन लड़के बैठे थे। दो लड़के उतरकर आए और उसकी गाड़ी के ड्राइवर साइड में आए। रो​हित

के अनुसार जब उसने शीशा नीचे किया तो उन्होंने पूछा कि कहां से हो तो हमने कहा कि बहादुगढ़

दिल्ली के हैं। उन दोनों लड़कों के हाथ में पिस्टल थे। एक लड़का जो शरीर में पतला था,

ने अंदर से उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और हम दोनों को पिस्टल दिखाकर बाहर आने को

कहा। वह जतिन के साथ गाड़ी से बाहर आ गया। फिर उन दोनों ने कहा जो तुम्हारे पास है,

सब दे दो सब कुछ गाड़ी में है। फिर दूसरे लड़के ने जतिन की पैंट की जेब से फोन निकाल

लिया और हम दोनों को पीछे भागने के लिए कहा। हम दोनों पीछे मुड़कर भागे तो एक लड़का

मेरी गाड़ी में बैठ गया और दूसरा लड़का अपनी गाड़ी में बैठकर दोनों गाड़ियों को हिसार

की तरफ घुमाकर भाग गए।

रोहित के अनुसार उसकी गाड़ी में मेरा फोन, पर्स, घड़ी, 12 हजार नकद और एटीएम

कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी की आरसी और अन्य जरूरी कागजात

थे तथा मेरे दोस्त जतिन के आई फोन, पर्स, 2 क्रेडिट कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड,

पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 10 हजार नकद व हम दोनों के पहनने के कपड़े थे, ये

सब साथ में ले गए। उसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। अग्रोहा पुलिस ने

गाड़ी चालक रोहित की शिकायत पर पिस्तोल दिखाकर गाड़ी छीनने, नगदी व अन्य सामान छीन कर

ले जाने के आरोप में तीन अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर

रही है लेकिन अभी युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top