नई दिल्ली, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव पहुंचीं। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अपनी यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति दोपहर में दमन में भारतीय तटरक्षक वायु स्टेशन पहुंचीं। यहां राष्ट्रपति को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने शाम को दमन के जाम्पोर इलाके में हाल में शुरू किए गए एवियरी का दौरा किया और दमन के वरकुंड इलाके में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और ‘राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान’ (एनआईएफटी) परिसर का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने नमो पथ का दौरा किया, जो समुद्र के किनारे एक सुरम्य पैदल मार्ग है। नमो पथ पर कलाकारों ने विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपति के स्वागत में तरह-तरह के लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
राष्ट्रपति मुर्मु केंद्र शासित प्रदेश के दादरा और नगर हवेली जिले के सिलवासा शहर में ‘एनएएमओ (नमो) मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों के साथ 13 नवंबर को बातचीत करेंगी। इसके बाद वह जांडा चौक पर एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन करेंगी और सिलवासा में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगी। अधिकारियों ने कहा कि उसी शाम वह दीव में चक्रतीर्थ समुद्र तट पर ‘आईएनएस खुकरी स्मारक’ का भी दौरा करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय