HEADLINES

समय से जारी किया गया स्क्रैबल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का वीजाः विदेश मंत्रालय 

MEA

नई दिल्ली, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय ने स्क्रैबल टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करने की खबरों का खंडन किया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 7 नवंबर को टीम के लिए 12 वीजा जारी किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने भारत में चल रहे स्क्रैबल टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करने पर मीडिया रिपोर्टों को देखा है। ये रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से ग़लत हैं। आयोजनों के लिए भारत की यात्रा करने के लिए सही समय 7 नवंबर को पाकिस्तानी टीम को 12 वीज़ा जारी किए गए थे। इसमें एशिया कप के मौजूदा चैंपियन और मौजूदा विश्व युवा चैंपियन शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्क्रैबल एसोसिएशन (पीएसए) के निदेशक तारिक पेरेज़ के हवाले से ऐसे समाचार आ रहे थे कि भारतीय उच्चायोग ने कथित तौर पर एशिया कप यूथ स्क्रैबल चैम्पियनशिप और दिल्ली कप के लिए अधिकांश पाकिस्तानी स्क्रैबल खिलाड़ियों को वीजा जारी करने से इनकार कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top