Uttar Pradesh

करोड़ों की जमीन कब्जा कांड के मास्टरमाइंड हरेंद्र को कानपुर न्यायालय लेकर पहुंची पुलिस

करोड़ों की जमीन कब्जा कांड के मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की फोटो

कानपुर,12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अवैध जमीन कब्जा कांड के मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह को कानपुर पुलिस मंगलवार को जनपद न्यायालय में लेकर पहुंची। पुलिस उसे सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हरेंद्र मसीह सिविल लाइंस मैरी एंड मैनी जमीन कब्जाने के मामले में आरोपित है। पुलिस हजार करोड़ की संपत्ति कब्जा मामले में पूछताछ करने के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए पहले सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस स्थित मैनी एंड मैरी की एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जे के प्रयास मामले में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था। नजूल की जमीन पर कब्जा करने के मामले में मुख्य आरोपित प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस अब तक जेल भेज चुकी है। लेकिन मुख्य मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह फरार था। हालांकि रंगदारी के मामले में झांसी पुलिस ने बीते 28 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

कानपुर पुलिस उसे सीजेएम कोर्ट में पेश करने के लिए झांसी जेल से कानपुर लेकर आई है। न्यायालय रिमांड पर मंगलवार को फैसला करेगी। यदि पुलिस को रिमांड लेने की अनुमति मिल जाती है तो पुलिस हरेंद्र से जमीन कब्जा करने के मामले में गहन पूछताछ करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top