कोलकाता, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव के सहयोग से रविवार, 10 नवंबर को बाजा कोदमतला घाट पर एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में गंगा की पवित्रता और प्रदूषण मुक्त जल का संदेश देने के लिए देवोत्तर जय चंडी ठकुरानी ट्रस्ट द्वारा विशेष गंगा आरती प्रस्तुत की गई। बीडीएमआई के छात्रों ने जल प्रदूषण के विषय पर एक माइम का मंचन किया, जो दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास था। इसके बाद श्रीता की रामायणी ने नमामि दुर्गे पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रूसी वाणिज्य दूतावास की उप वाणिज्य दूत कतेरीना ट्यूरिना और महावाणिज्य दूत की पत्नी नतालिया गेरासिमोवा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीसी के अध्यक्ष श्री ओपी झुनझुनवाला और कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष नारायण जैन ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए और प्रदूषण मुक्त गंगा के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक जैन, केएन गुप्ता (सचिव, सीसीआई), गोपेश्वर अग्रवाल, लेखा शर्मा, पुष्पा अग्रवाल, आलोक झुनझुनवाला, सौमी बनर्जी, टिंकू गुप्ता, प्रियम बुधिया, डॉ. अंजुला बिनाकिया, बाबूलाल दुगड़ सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। इस आयोजन को देखने के लिए 4000 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीसी की सचिव जोइता बसु ने कुशलता से किया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर