RAJASTHAN

प्रदर्शनी जागृति : जेएनवीयू में द फ्यूजन ऑफ आर्ट एंड साइंस का आयोजन

jodhpur

जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के आनंदम कोर्स एव विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान संकाय के ऑडिटोरियम में सोमवार को प्रदर्शनी जागृति, द फ्यूजन ऑफ आर्ट एंड साइंस का आयोजन कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। आनंदम कोर्स संयोजिका प्रो. ऋतु जौहरी ने बताया कि इसमें प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही नवीन शिक्षा नीति के लिए आयोजित आमुखीकरण कार्यक्रम में भी भाग लिया। विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो. आरके यादव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि आनंदम कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में आनंदम कोर्स की कमेटी से जुड़े हितेंद्र गोयल, क्षितिज महर्षि, ओमप्रकाश टाक, जया भंडारी और संगीत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा भी मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top