जैसलमेर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ इलाके में शनिवार देर रात गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलटी खा गई। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार ओसियां के पांचला खुर्द गांव के रेवताराम (60) अपने परिवार के साथ शनिवार को तनोट माता दर्शन करने गए थे। रात में वे परिवार के साथ बोलेरो से लौट रहे थे। रामगढ़ बाइपास के पास बोलेरो सामने अचानक गाय आ गई। अनियंत्रित हुई गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। इस दौरान पीछे आ गई गाड़ी में सवार लोगों बोलेरो को पलटते हुए देखा। वे पहुंचे तो लोग बोलेरो में फंसे हुए थे ।
हादसे में चेनाराम (42), किरण (24), पूना राम (27), प्रकाश (25), रेवताराम (60), बेबू (55), अनु (34), दिनेश (25) और लक्षिता (4) घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चेनाराम और किरण को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। रामगढ़ एसएचओ जयकिशन सोनी ने बताया कि अचानक गाय सामने आने से कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित