Uttrakhand

राज्य स्थापना दिवस पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

प्रस्तुति देते बच्चे

हरिद्वार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । दि ज्ञान गंगा एकेडमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी तथा विद्यार्थियों को अलग उत्तराखंड राज्य के लिए हुए आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया।

इस अवसर पर कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के लोकप्रिय गानों पर सोलो तथा सामुहिक नृत्य में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा चार व पांच के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया व उत्तराखंड के डिजाईन को अपनी रंगोलिया में उकेरा। ग्रुप डांस में विद्यार्थियों ने चैता की चैत्वाली .. गाने पर सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों को उत्तराखंड के परिधानों में देखकर ऐसा लग रहा था जैसे एक छोटा उत्तराखंड यहां आ बसा हो।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top