Uttar Pradesh

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा का माहौल खराब करने का लगाया आरोप, कुलपति ने किया खारिज

अजय राय

लखनऊ, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन आयोजित होने पर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षा के माहौल को संघीय बनाने का आरोप लगाया

है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति इस आयोजन को करा रही हैं और वे खुद दूसरों को आमंत्रण

दे रही हैं, जबकि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि कोई गेस्ट होस्ट कैसे हो सकता है।

मैं तो वहां कार्यक्रम के लिए खुद आमंत्रित की गयी हूं।

अजय राय ने शुक्रवार

को एक विडियो जारी करते हुए कहा, “हमें अवगत कराया गया है कि गोरखपुर विवि में विद्यार्थी

परिषद का अधिवेशन हो रहा है, जिसको वहां की कुलपति द्वारा प्रो. पुनम टंडन द्वारा आयोजन

कराया जा रहा है। उसका खर्च वे खुद वहन करेंगी। उन्होंने खुद दूसरों को आमंत्रण भी

दिया है। वे शिक्षा के माहौल को संघीय बनाना चाहती हैं। यह पूरे देश में हो रहा

है। यह कैंपस सबका है। यहां सिर्फ भाजपा के लिए कार्य किया जा रहा है। मैं राज्यपाल

से आग्रह करता हूं कि वे इसे तत्काल रोकें, जिससे किसी विश्वविद्यालय का नाम खराब न

हो।”

इस मुद्दे पर गोरखपुर

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पुनम टंडन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। यह विद्यार्थी

परिषद का कार्यक्रम है। वे लोग करा रहे हैं। उससे हमको कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने

इसको सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं तो खुद वहां के लिए आमंत्रित की गयी थी, फिर

मैं दूसरों को आमंत्रण कैसे दूंगी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top