झज्जर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में नवागत छात्राओं का स्वागत करने के लिए द्वितीय वर्ष की भावी अध्यापिकाओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। ओवरऑल श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम वर्ष की छात्रा आमोदिनी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा व प्रथम वर्ष की छात्रों द्वारा ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
द्वितीय वर्ष की रितिका व विशाखा द्वारा हरियाणवी व बबीता द्वारा पंजाबी नृत्य, नेहा द्वारा गायन व अस्तुति द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात मिस फ्रेशर कॉन्टेस्ट शुरू हुआ। इसमें प्रथम वर्ष की भावी अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम राउंड कैटवॉक और परिचय का रहा। जिसमें कुल 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 18 प्रतिभागी द्वितीय राउंड टैलेंट राउंड के लिए चयनित किए गए। इसमें अधिकतर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी। कुछ भावी अध्यापिकाओं ने गयाय व कविता पाठ में प्रतिभा दिखाई। प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच पेपर जंप गेम करवाया गया। जिसमें प्रथम नेहा, द्वितीय आमोदिनी व तृतीय अंजू रही। प्रथम वर्ष की छात्राओं दीपिका वत्स, राधिका, सुषमा व ज्योति द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच दूसरा गेम चम्मच और बॉल गेम था। जिसमें तनु प्रथम व आमोदिनी द्वितीय स्थान पर रही।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज