कोलकाता, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस के नेतृत्व के दो वर्षों का सम्मान करते हुए भारतीय संग्रहालय में अपना भारत, जागता बंगाल पहल के महीने भर चलने वाले उत्सव का छठा दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
इस पहल का उद्देश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार को सशक्त करना है, और इसी दिशा में संग्रहालय ने अपने आगंतुकों के साथ एक ज्ञानवर्धक चर्चा और कहानी-सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने संग्रहालय के समावेश और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के प्रयास को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल द्वारा लिखित चेखव एंड हिज बॉयज और मैन ऑफ आइडियाज पुस्तकों से कुछ अंश भी पढ़े गए, जिससे साहित्य का प्रेरणादायक स्पर्श कार्यक्रम में जुड़ गया। इन पाठों ने राज्यपाल महोदय के मूल्यों और मानव क्षमता के अनोखे दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया, जो उपस्थित अतिथियों के दिलों में गूंजते रहे और यह सिद्ध किया कि साहित्य विभिन्न पीढ़ियों और क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने में अपनी स्थायी प्रासंगिकता रखता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर