HEADLINES

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी पर उठाये सवाल 

नई दिल्ली, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी पर सवाल उठाये हैं। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. क़ासिम रसूल इलियास ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की अव्यवस्थित प्रक्रियाओं और स्थापित सिद्धांतों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर केवल संबंधित व्यक्तियों और संगठनों (स्टेकहोल्डर्स) से ही राय लेनी चाहिए थी, लेकिन वह न केवल केंद्रीय मंत्रालयों, पुरातत्व विभाग, बार काउंसिल, आरएसएस की सहायक संस्थाओं से राय ले रही है, बल्कि उसने कई ऐसी कथित संस्थाओं और संगठनों को भी आमंत्रित किया है, जिनका समाज में कोई वजूद नहीं है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले संयुक्त संसदीय समिति में मौजूद विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के व्यवहार पर गंभीर आरोप लगाए थे। कल एक बार फिर विपक्ष के 6 सदस्यों ने स्पीकर को पत्र लिखकर अध्यक्ष के निरंकुश व्यवहार की शिकायत की है। उनका आरोप है कि संयुक्त संसदीय समिति की बैठकें इस तरह से लगातार हो रही हैं कि उन्हें पेश किए गए सुझावों का अध्ययन करने और उन पर चर्चा करने का मौका भी नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार, वक्फ से संबंधित मामलों पर असंबंधित व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है और पूरी कोशिश की जा रही है कि विधेयक के समर्थन में असंबंधित लोगों से अधिक से अधिक राय प्राप्त की जाए।

डॉ. इलियास ने कहा कि जब यह विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था, तब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कई मुस्लिम संगठनों ने इन संशोधनों की कड़ी आलोचना की थी। इसी कारण यह विधेयक संयुक्त संसदीय समिति को सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और विश्वसनीय मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों को गंभीरता से लिया जाए और असंबंधित व्यक्तियों और संगठनों की राय को नकारा जाए। इसी तरह जल्दबाजी में कमेटी कोई रिपोर्ट स्पीकर को न प्रस्तुत करे, बल्कि तय की गई संसदीय प्रक्रिया और नियमों के तहत और कमेटी के सभी सदस्यों के बीच व्यापक विचार-विमर्श के बाद किसी सहमति पर पहुंच कर ही कोई सुझाव प्रस्तुत किया जाए। बोर्ड प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास का कहना है कि समिति जिस तरह से संवैधानिक और संसदीय नियमों और तय किए गए न्यायसंगत तरीकों का उल्लंघन कर रही है, उस पर चिंता जताई जा रही है।

(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस

———————————————————-

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद

Most Popular

To Top