Delhi

हत्या के मामले में आरोपित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच की टीम ने दिनदहाड़े खजूरी खास इलाके में हुई हत्या के मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान अली हसन उर्फ अजय वर्मा के रूप में हुई है। इसके पास से अत्याधुनिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हत्या की वारदात कारोबार में विवाद के दौरान हुई थी। पकड़ा गया आरोपित दो और लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने समय पर एक्शन लेते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने बताया कि खजूरी खास इलाके में 3 नवंबर को भैया दूज के दिन दिनदहाड़े हेमंत कुमार नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या की गई थी। जब हेमंत अपनी पत्नी के साथ भैया दूज मनाने के लिए सोनिया विहार ससुराल गया था। इस दौरान अली हसन उर्फ अजय वर्मा ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गया था। परिवार वाले गंभीर रूप से घायल हेमंत को जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उस मामले में एसीपी रमेश चंद्र लांबा, इंस्पेक्टर पंकज मलिक, रोहित कुमार की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस वांछित के बारे में पता लगाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की यह वेलकम के एमसीडी ऑफिस के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने छापा मारकर वहां से इसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में अली हसन ने बताया कि हेमंत के साथ उसने करीब 7 साल पहले पार्टनरशिप में काम किया था, 2019 में वित्तीय विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। बाद में मामले के शिकायत भी हो गई। हेमंत ने जो शिकायत की थी, उसे वापस लेने के लिए अली हसन उस पर दबाव दे रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top