अहमदाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। आणंद जिले के रजपुरा वासद के पास माही नदी पुल के काम के दौरान गाटर का हिस्सा ढह जाने से चार मजदूर दब गए। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को मलबे से बाहर निकाला गया है और कुछ कर्मियों के दबे होने को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एसपी, डीवाईएसपी, मजिस्ट्रेट सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। केबल क्रेन और जेसीबी की मदद से कॉन्क्रीट ब्लॉक को हटाया गया है।
हादसे में कॉन्क्रीट ब्लॉक के नीचे तीन मजदूर दब गए थे। बड़े-बड़े खंभों पर वजन देकर नींव को मजबूत किया जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब गाटर रखा जा रहा था, जो खिसक गया। घटना के बाद आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक जी.जी. जसानी, पुलिस उपाधीक्षक जे.एन. पांचाल, वासद पुलिस टीम और आनंद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर, बुलेट ट्रेन के अधिकारियों का भी बचाव कार्य जारी है।
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक आज शाम वडोदरा के पास माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणस्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव कार्य जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वेल फाउंडेशन के काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा स्टील और कंक्रीट ब्लॉक का एक टेम्पेरोरी स्ट्रक्चर गिर गया।
अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट जोरों पर चल रहा है। गुजरात राज्य से गुजरने वाले सभी पुल पूरे हो चुके हैं। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग भारत की एकमात्र स्वीकृत हाई-स्पीड रेल परियोजना है, जिसे बनाने में जापान सरकार भी मदद कर रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किमी की दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय की जा सकेगी।
12 बुलेट ट्रेन पुलों का निर्माणकार्य पूराः मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो चुका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने कहा है कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल ही में बनकर तैयार हुआ है. इसके साथ ही 12 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है।
यह ट्रैक 508 किमी लंबा हैः मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है। इस परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और म SWहाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बेलीमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।
(Udaipur Kiran) /यजुवेंद्र दुबे/हर्ष शाह
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा