-कार्यों को गुणवत्ता के साथ 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश
-निर्माणाधीन कार्यों की थर्ड पार्टी व अन्य जांच एजेंसियों से नियमित जांच कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित करने निर्देश
-प्रमुख सचिव ने एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, फाफामऊ-सहसों रोड़ के कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
-सीएनडीएस के कार्यों की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी
प्रयागराज, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी व अन्य जांच एजेंसियों से नियमित जांच कराते रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जांच में यदि किसी कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पायी गयी, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी ही पूर्ण रूप से इसके लिए उत्तरदायी होंगे। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रत्येक विभाग से सम्बंधित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से पर्ट चार्ट के अनुसार पीछे चल रहे उनके क्रिटिकल प्रोजेक्टों के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु कांटै्रक्टर पूलिंग, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाने, कार्य के शिफ्ट व मैटेरियल आपूर्ति को बढ़ाकर दिन-रात कार्य कराते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
प्रमुख सचिव ने जल निगम के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अलोपीबाग सिवरेज पम्पिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि व सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 2 दिसम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे 14 फ्लाइओवरों के प्रगति की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 13 फ्लाइओवर पर्ट चार्ट के अनुसार चल रहे है सिर्फ सूबेदारगंज फ्लाइओवर का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे है। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के दृष्टिगत रिवर चैनलाइजेशन व शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक का सिल्ट डिपाजिट का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने घाटों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समय में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव ने मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं कॉरिडोर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मनकामेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, द्वादश माधव मंदिर के सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीडीए उपाध्यक्ष से लेटे हनुमानजी मंदिर में चल रहे हनुमान मंदिर कॉरिडोर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने एयरपोर्ट रोड़ के निर्माण कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया है, साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों एवं चौराहों के भी सौन्दर्यीकरण के कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने एयरपोर्ट रोड़, रसूलाबाद घाट रोड़, फाफामऊ-सहसों रोड़ के कार्य, जो पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पीछे चल रहे है, उन्हें 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।
प्रमुख सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज तक निर्माणाधीन फोरलेन कार्य में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6 लेन ब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कनेक्टिंग स्टील ब्रिज की क्षमता, गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता से पुलिस, प्रशासन व मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से समन्वय कर विभिन्न भाषाओं में लगाये जाने वाले साइनेज के स्थानों के चिन्हीकरण करते हुए डिजिटल साइनेज मैपिंग दो दिनों में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ओवरब्रिज व प्रमुख स्थानों पर डिजिटल साइनेज लगाये जाने के लिए कहा।
प्रमुख सचिव ने सीएनडीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए थिमेटिक गेट, प्लेस मेकिंग व स्तम्भों का इंस्टालेशन कार्य, वेण्डिंग जोन, 7 घाटों के सौन्दर्यीकरण, ज्योर्तिलिंग व नक्षत्र वाटिका निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में तेजी लाकर कार्य को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त से प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाये जाने के दृष्टिगत किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक के स्टोरेज एवं प्रोडक्शन पर कड़ी निगरानी रखते हुए रैण्डम जांच किए जाने एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पीडीए उपाध्यक्ष डॉ0 अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र