Uttrakhand

विश्व अखाड़ा परिषद ने केदारघाटी में मांस और सैलून की दुकानें करवाई बंद

केदार घाटी में अभियान चलाती विश्व अखाड़ा परिषद के धर्म विभाग की टीम।

रुद्रप्रयाग, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व अखाड़ा परिषद के धर्म संस्कृति विभाग की ओर से केदारघाटी में अभियान चलाकर मांस की दुकानों के साथ ही सैलून की दुकानों को बंद करवाया दिया गया। इस दौरान मंगलवार के दिन दुकानों को बंद रखने की अपील की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि ऐसा ना करने पर मांस और सैलून व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विश्व अखाड़ा परिषद के धर्म संस्कृति विभाग ने मंगलवार के दिन फाटा से गुप्तकाशी के बीच मांस और सैलून की दुकानों को बंद करवाया और व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई मंगलवार के दिन सैलून और मांस की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विश्व अखाड़ा परिषद के धर्म संस्कृति विभाग के प्रदेश महामंत्री अशोक सेमवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित मैठाणी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा को लेकर विश्व अखाड़ा परिषद का धर्म संस्कृति विभाग लगातार अभियान चला रहा है। कार्यकर्ताओं ने मंगलवार के दिन मांस और सैलून की दुकानों को बंद कराने को लेकर अभियान चलाकर दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने कहा कि करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के यात्रा पड़ावों में मंगलवार के दिन मांस और सैलून की दुकानें खुली होने से आस्था को ठेस पहुंच रही है। इस मौके पर विश्व अखाड़ा परिषद गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन जमलोकी, भैरव सेना उपाध्यक्ष सते सिंह नेगी, सतीश पाल, अंकित राणा सहित कई मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव के फाटा से गुप्तकाशी तक कई मांस और सैलून की दुकानें खुली हैं। ये व्यापारी मंगलवार के दिन भी अपनी दुकानों को खोले हैं जबकि जिले के अन्य स्थानों पर मंगलवार के दिन दुकानें बंद रहती हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top