नाहन, 5 नवम्बर (Udaipur Kiran) । 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मेले श्री रेणुका जी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आज नाहन में ऑडिशन आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
जिला भाषा अधिकारी सिरमौर कान्ता नेगी ने बताया कि इन ऑडिशन के माध्यम से चयनित कलाकारों को श्री रेणुका जी मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेले के सांस्कृतिक आयाम को और भी रंगीन और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुखता दी जाएगी जिससे क्षेत्रीय संस्कृति और कला का प्रचार-प्रसार होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर