नई दिल्ली, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बुद्ध धम्म जीवन का एक तरीका है, जो जीवन के दर्शन का उपदेश देता है। वे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जैसा कि हम वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, मध्य मार्ग और बुद्ध के चार महान सत्य कालातीत समाधान प्रदान करते हैं। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य बौद्ध राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देना, बौद्ध दृष्टिकोण के माध्यम से समकालीन सामाजिक मुद्दों को संबोधित, बौद्ध पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देना और प्राचीन बौद्ध पांडुलिपि और कलाकृतियों को संरक्षित करना है।
शेखावत ने कहा, “पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन 2024 संवाद को बढ़ावा देकर, समकालीन चुनौतियों का समाधान करके और बुद्ध धम्म की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है। इसके साथ एशिया भर में बुद्ध धम्म की विविध आवाज़ों को एक साथ लाने का एक अनूठा अवसर दर्शाता है। शिखर सम्मेलन आधुनिक युग में बुद्ध धम्म की भूमिका को मजबूत करने और भावी पीढ़ियों के लिए इसकी स्थायी प्रासंगिकता सुनिश्चित करने की आकांक्षा रखता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी