CRIME

माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों की लाठियों से पिटाई

लाठी-डंडों से मारपीट करते युवक

सिराेही, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार की है। वायरल वीडियो में तीन-चार युवक लाठी-डंडों से मारपीट करते साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन दिनों दिवाली सीजन के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आ रहे हैं। लेकिन अब इन पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं, जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में पर्यटक माउंट आबू और राज्य के अन्य स्थानों पर जाने से बच रहे हैं। सोमवार शाम को आबू रोड के अंबाजी रोड स्थित सियावा शराब की दुकान पर स्थानीय लोगों और गुजराती पर्यटक के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। इसके चलते दुकान पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। गुजराती पर्यटक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गुजरात में इसकी खूब चर्चा हो रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इन पर्यटकों ने दुकानदार को चाकू दिखाया और उसके साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद यह विवाद हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top