कुल्लू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कुल्लू जिले में लाई जा रही भारी मात्रा में बीयर बरामद की है। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब पुलिस और आबकारी विभाग ने कुल्लू-मंडी सीमा पर स्थित बजौरा में संयुक्त नाका लगाया था।
इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक, जिसका नंबर एचपी 67 ए – 3300 था, को जांच के लिए रोका। जांच में ट्रक से 152 पेटी (1824 बोतलें) बीयर विभिन्न ब्रांड की बरामद हुई, जिनके पास किसी भी प्रकार का परमिट नहीं था।
पुलिस ने बीयर की इस खेप को अपने कब्जे में ले लिया और चालक से पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार (47) पुत्र कर्म चंद, निवासी गांव और डाकघर चकमोह, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह