मंडी, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज दीपोत्सव के समापन समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने आला और छोटे नेताओं के भाषणों और कांग्रेस के गारंटी पत्र को पढ़कर यह समझ लिया होगा कि उन्होंने कोई गारंटी पूरी नहीं की है।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि झूठ बोलकर मुख्यमंत्री खुद को तसल्ली दे सकते हैं, लेकिन यह झूठ प्रदेश की जनता को नहीं सच्चाई को स्वीकार करने से रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा, लोग जागरूक हैं और जानते हैं कि सरकार ने क्या-क्या घोषणाएं की थीं और आज क्या काम किए जा रहे हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन यह गारंटी पूरी नहीं हुई। ठाकुर ने कहा, क्या उन महिलाओं को आज भी पैसे मिल रहे हैं? जवाब है नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी सलाह दी कि यदि उन्हें अपने नेताओं के बयानों का पता नहीं है, तो उन्हें उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग और जनजेहली क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और उन्हें मजबूती के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने देव काला कामेश्वर जी सहित सभी देवी-देवताओं से प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा