Bihar

वार्डों के छठ घाटों में की जा रही है साफ सफाई

वार्डों के छठ घाटों में की जा रही है साफ सफाई

किशनगंज,03नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर वार्ड 30 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने नगर परिषद की टीम के साथ रविवार को अपने वार्ड के छठ घाटों में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा।

उन्होंने नगर परिषद की टीम के साथ वार्ड में पड़ने वाले देवघाट खगडा सहित डुमरिया में कई छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई और घाटों पर की जाने वाली व्यवस्था को देखा। उनके साथ नगर परिषद के संजीव साहा उर्फ लड्डू आदि मौजूद थे। छठ पर्व में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में छठ घाटों की सफाई और घाटों में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था सहित कई बातों को लेकर जायजा लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। दो तीन दिनों के अंदर घाटों की साफ सफाई और अस्थायी घाटों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

छठ घाट समिति के लोग भी अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटों की साफ सफाई और घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर व्यवस्था की जाएगी। गहरे पानी को देखते हुए नदी में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी किया जाएगा। इस दौरान कमिटी के लोग भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top