RAJASTHAN

विधायक जेठानंद व्यास की संवेदनशील पहल

विधायक जेठानंद व्यास की संवेदनशील पहल, अपनी तनख्वाह से दिए पचास हजार : भारी वर्षा के कारण गिर गया था हरि किशन का मकान

बीकानेर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास में रविवार को संवेदनशील पहल करते हुए गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाले हरिकिशन माली को पचास हजार रुपए का चेक सौंपा।

मानसून के दौरान आई भारी बारिश के कारण हरिकिशन का गंगाशहर के वार्ड चार स्थित मकान गिर गया था। तब विधायक ने देर रात तक वहां रहकर पानी की निकासी करवाई थी। इस दौरान विधायक ने हरि किशन को अपनी तनख्वाह में से पचास हजार रुपए देने का वादा किया था। जिसे निभाते हुए उन्होंने यह चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को मकान गिरने से संबंधित रिपोर्ट भिजवाई गई है। सरकार से भी आपदा प्रबंधन के नॉर्म्स के अनुसार राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। जयपुर के आगामी दौरे के दौरान इस बारे में चर्चा करने की बात कही।

व्यास ने पुराने कचहरी परिसर में बीएसएनल ऑफिस के सामने की ओर अधिवक्ताओं के बैठने और लिटिगेट्स के लिए नवनिर्मित शेड के नीचे पक्की चौकी बनाने तथा इसके पीछे की ओर शेड और पक्की चौकी बनाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की अभिशंसा की है। उन्हीं कहा कि यह चौकी और शेड बनाने से अधिवक्ताओं और उनके पास आने वाले लोगों को सहूलियत होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top