Uttar Pradesh

जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय कठवाचक प्रेमभूषण का आगमन 9 नवम्बर को

जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय कठवाचक प्रेमभूषण का आगमन 9 नवम्बर को
जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय कठवाचक प्रेमभूषण का आगमन 9 नवम्बर को
जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय कठवाचक प्रेमभूषण का आगमन 9 नवम्बर को

जौनपुर , 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । नौ नवम्बर को जौनपुर के इतिहास में अभूतपूर्व आध्यात्मिक चेतना का परचम लहराएगा। उस दिन कलश यात्रा में पीत परिधानों में पांच हजार महिलाएं सिर पर चुनरी और कलश धारण किए नगर के चप्पे-चप्पे में इतिहास की एक तारीख और नई इबारत लिखेंगी। यह बात प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी तथा श्रीराम कथा 2024 के मुख्य आयोजक ज्ञानप्रकाश सिंह ने शनिवार को शहर में कथा के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कही।

आगामी 9 नवंबर से शुरू हो रही राम कथा के लिए आयोजकों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में राम कथा का रसपान कराएंगे। इस क्रम को लेकर शनिवार को मंत्रोच्चार के साथ प्रचार वाहनों को रवाना किया गया।

ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि श्रीराम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। कलश यात्रा में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कलश, सेवा भारती के बैनर तले बीआरपी इण्टर काॅलेज के मैदान स्थित आयोजित श्रीराम कथा स्थल के भव्य पांडाल में स्थापित किया जायेगा। गाजे बाजे के साथ इस कलश यात्रा में हजारों हजार श्रद्धालु नर नारी शामिल होंगे। बीआरपी काॅलेज से लगायत जौनपुर नगर भगवा रंग से पट जायेगा और समूचा वातावरण राममय हो जायेगा। ऐसी योजना बनाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top