HEADLINES

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिठाई का आदान प्रदान

jodhpur

-दोनों देशों के सैनिकों ने सरहद पर दिया शांति का संदेश

जोधपुर 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान दोनों देशों से मिठाई का आदान प्रदान किया गया। दीपावली के मौके पर बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर को दीपावली की मिठाई दी। इस पर पाकिस्तानी रेंजर ने भी भारतीय अधिकारियों को मिठाई दी और हैप्पी दिवाली बोलकर बधाई दी।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों के बीच विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व आदि अन्य मौके पर मिठाइयों का आदान प्रदान करने की परंपरा है। दीपावली पर इसी का निर्वहन किया गया। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर जिलों की दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। बीएसएफ ने जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू समेत अन्य प्रसिद्ध मिठाइयां पाकिस्तानी रेंजर्स को भेंट की तो उन्होंने अपने यहां की प्रसिद्ध मिठाई बीएसएफ को भेंट की। इससे सीमा पर एक दिन के लिए माहौल उत्सवी हो गया। सीमा पर बीएसएफ जवानों ने भी उत्साहपूर्वक दिवाली मनाई। जवानों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी। आसपास के ग्रामीणों ने भी सीमा पर तैनात जवानों को मिठाई खिलाई। सीमा पर दोनों देशों की तरफ से शांति के झंडे का प्रदर्शन भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top