Uttar Pradesh

नववर्ष में मुरादाबाद रेल मंडल को मिल सकती है दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मुरादाबाद होकर चल सकती हैं तीन अमृत भारत एक्सप्रेस

मुरादाबाद, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनवरी 2025 में रेलवे का नया टाइम टेबल जारी होने पर मुरादाबाद रेल मंडल को तीन नई ट्रेनें मिल सकती हैं। इसके अलावा दिल्ली से बिहार व पंजाब से बिहार के बीच मुरादाबाद होते हुए दो अमृत भारत एक्सप्रेस मिलने का अनुमान है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि दिल्ली-दरभंगा और अमृतसर-सहरसा के बीच अमृत भारत ट्रेनें चलाने के लिए जोनल मुख्यालयों से रूट प्लान व समय सारिणी मांगी गई है। इसके बाद बोर्ड इस पर अंतिम मुहर लगाएगा।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बीते माह रेलवे की एक उच्च स्तरीय बैठक में 26 अमृत भारत ट्रेनों पर चर्चा हुई है। इसमें तीन पूर्वोत्तर रेलवे व दो उत्तर रेलवे के हिस्से में आ सकती हैं। अमृत भारत ट्रेनों में सामान्य स्लीपर व जनरल कोच होते हैं। इन ट्रेनों में आरक्षण की जरूरत नहीं होती। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर इनमें सफर कर सकते हैं। दिल्ली-बिहार और दिल्ली-पंजाब के बीच ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे मुरादाबाद होकर लंबी दूरी की इन ट्रेनों की योजना बना रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top