Haryana

हिसार : जिला की मंडियों में 50 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

उपायुक्त प्रदीप दहिया

हिसार, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला की विभिन्न अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2320 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की धान की खरीद की जा रही है। जिले में 1 नवंबर तक 50 हजार 72 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई द्वारा 9176 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 28577 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 12319 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शनिवार को बताया कि 1 नवंबर तक जिला की मंडियों में 50 हजार 72 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिनमें बरवाला मंडी में 13494 मीट्रिक टन, हांसी मंडी में 6696 मीट्रिक टन, खेड़ी जालब मंडी में 1592 मीट्रिक टन, लोहारी राघो मंडी में 2410 मीट्रिक टन, नारनौंद मंडी में 4532 मीट्रिक टन, पाबड़ा मंडी में 572 मीट्रिक टन, सिसाय मंडी में 3194 मीट्रिक टन, उकलाना मंडी में 17421 मीट्रिक टन तथा हिसार मंडी में 161 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 43205 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। फूड सप्लाई द्वारा 8674 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 24269 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 10262 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। इसी प्रकार जिले में अब तक 12545 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 8979 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 3566 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर ही अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मंडियों में खरीदी गई धान फसल के उठान कार्य में तेजी लाए, ताकि मंडियों में जाम आदि की स्थिति न हो। 

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top