जम्मू 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला किसानों को बागवानी को आजीविका के स्रोत के रूप में अपनाने के लिए निदेशक बागवानी जम्मू सी.एल. शर्मा ने 72 महिला किसानों के एक समूह के एक्सपोजर दौरे को हरी झंडी दिखाई। एक्सपोजर दौरे के दौरान महिला किसानों ने गाजियान और मोर्चापुर में स्ट्रॉबेरी बागान फार्म, संरक्षित खेती संरचनाओं, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, जियो.टैंक आदि का दौरा किया। एक्सपोजर दौरों का उद्देश्य किसानों को नए युग की बागवानी प्रथाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने में सक्षम बनाना है क्योंकि इससे आकर्षक रिटर्न मिलता है। निदेशक ने महिला किसानों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उन्हें स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि विभाग उन्हें फलों और सब्जियों के उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए सब्सिडी लागत पर सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने में सहायता करेगा। यह न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि परिवार की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। संयुक्त निदेशक बागवानी जम्मू विकास आनंद, मुख्य बागवानी अधिकारी जम्मू राकेश कोतवाल, डीएलएसएमएस जम्मू संदीप गुप्ता और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी