मीरजापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाट माप विभाग ने मंगलवार को अभियान चलाकर 32 दुकानदारों का चालान किया। दुकानदारों को घटतौली करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर के रोडवेज के पास एक दुकानदार द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य पर कोल्ड ड्रिंक बेचने पर चालान किया गया। इसके साथ ही कछवां और चुनार में पेट्रोल पंप की जांच में खामियां मिलने पर चालान किया गया।
बाट माप अधिकारी एमके गुप्ता ने बताया कि बताया कि अभियान के तहत अबतक चार पेंट निर्माता और विक्रेता, 13 मिठाई, बेकरी और कंफेक्सरी, पांच ज्वैलर्स, बुलियन व्यापारी, एक वनस्पति तेल व घी तथा छह बर्तन विक्रेताओं के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। बताया कि त्योहारों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
टीम ने रोडबेज तिराहा, संगमोहाल, राजगढ़, ददरा चौराहा, पड़री बाजार, चुनार के फतेहपुर, बारीडीह, रसूलपुर, अदलहाट, दुर्गा मंदिर मार्ग आदि स्थानों पर जांच की। इस दौरान वरिष्ठ निरीक्षक एमएम अंसारी, निरीक्षक एसपी सिंह आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा