कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने अलीपुर चिड़ियाघर में एक ‘ब्लू प्लाक’ स्थापित किया, जिससे इसे ऐतिहासिक धरोहर का विशेष दर्जा मिला है। अलीपुर चिड़ियाघर कोलकाता की प्रतिष्ठित धरोहर संरचनाओं में से एक है और इसे ‘ग्रेड-I’ धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस प्लाक के जरिए चिड़ियाघर को अब ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को संजोने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में सराहा गया है।
केएमसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नगर निगम ने अलीपुर चिड़ियाघर सहित शहर के कई प्रमुख धरोहर स्थलों पर ब्लू प्लाक स्थापित करने का कार्य शुरू किया है। इससे पहले, कोलकाता के कई ऐतिहासिक स्थलों जैसे भारतीय संग्रहालय, राइटर्स बिल्डिंग्स, जीपीओ (जनरल पोस्ट ऑफिस) और एसेप्लानाड क्षेत्र में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट पर भी इस तरह के ब्लू प्लाक लगाए गए हैं। इन स्थलों पर इस प्लाक के लगने से उनकी ऐतिहासिकता को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोलकाता नगर निगम ने पिछले कुछ सालों में शहर की ऐतिहासिक धरोहर संरचनाओं की पहचान करने का एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने कुल 415 संरचनाओं पर ब्लू प्लाक लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिनमें से अब तक 350 से अधिक इमारतों पर ये प्लाक लगाए जा चुके हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन संरचनाओं को न केवल संरक्षित करना है, बल्कि आम जनता को उनकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराना भी है।
धरोहर के तौर पर ब्लू प्लाक का इस्तेमाल उन स्थानों को पहचानने के लिए किया जाता है जिनका ऐतिहासिक महत्व होता है। कोलकाता नगर निगम के अनुसार, ये प्लाक न केवल धरोहर की सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक स्थलों को संजोने का काम भी करते हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर