दबंगों ने जमकर मारपीट कर छीना था मोबाइल
हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक ने अपने मकान के कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में लगे नीम के पेड़ पर तौलिया से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पिता ने गांव के ही दबंगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार कुम्हरिया गांव के निवासी 26 वर्षीय चरन सिंह पुत्र श्याम बिहारी ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने मकान के कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में लगे नीम के पेड़ पर तौलिया के फंदे से फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं मृतक के पिता श्यामबिहारी ने बताया कि गांव के ही तीन दबंग युवकों ने उसके पुत्र चरन सिंह को जबरन जुआ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए उसे जुआ खिलवाया था। बताया कि जुए के फड़ में उक्त दबंगों ने उसके पुत्र को 10 हजार रुपये का कर्ज भी दिया था। जब उसका पुत्र जुए में रुपये हार गया तो उक्त दबंगों ने उसके पुत्र से दिये हुए 10 हजार रुपये के बदले 25 हजार रुपये भी वसूल लिये।
आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन पूर्व उक्त दबंगों ने उसके पुत्र के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके पुत्र चरन सिंह का मोबाइल भी छीन लिया था। बताया के दबंग द्वारा की गई मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर उसके पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित था। जो अपने पिता की 9 बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी और पशुपालन के कार्यों में सहयोग कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा