HEADLINES

विद्या बालन का सवाल- जिस काली मां के शहर से मेरा करियर शुरू हुआ, वहां आरजी कर जैसी घटना कैसे हो सकती है?

कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मशहूर बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कोलकाता से एक गहरा नाता रहा है। 2003 में गौतम हलधर की फिल्म ‘भालो थेको’ में अभिनय कर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार छवि बनाने वाली विद्या ने कोलकाता में बिताए पलों को याद करते हुए सोमवार को एक बड़ा सवाल उठाया। दीपावली के खास अवसर पर काले रंग की चूड़ीदार-कमीज पहने, बड़े झुमके और नए अंदाज में दिखीं। विद्या ‘भूल भुलैया 3’ के प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचीं और मीडिया से मुलाकात की। उनके साथ फिल्म के नायक कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे।

विद्या ने संवाददाताओं से बातचीत की शुरुआत बंगाली भाषा में की और कहा, चलें, शुरू करें। उन्होंने बंगाली में सहजता से बातचीत की, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लाेग प्रभावित हुए। विद्या ने कोलकाता के साथ अपने जुड़ाव को गहराई से बयां करते हुए कहा कि वह इस शहर के लोगों के प्रति हमेशा से विशेष लगाव रखती हैं। गौतम हलधर की ‘भालो थेको’ और सुजॉय घोष की ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में अभिनय के दौरान उन्होंने कोलकाता में काफी समय बिताया है। उन्होंने कहा, यह शहर मेरे करियर की शुरुआत से ही मेरे दिल के करीब है। यह शहर काली मां का और विरोध का प्रतीक है। ऐसे में यहां आर.जी. कर जैसी घटना होना सचमुच में दुखद है।

विद्या ने ‘भूल भुलैया 3’ के प्रचार के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ गाए गाने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, माधुरी मैम के साथ डांस करने का सपना था लेकिन उनके साथ नाचने में शुरुआत में घबराहट भी हुई। हालांकि बाद में यह अनुभव अद्भुत बन गया। विद्या को आज भी उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में मंजूलिका के किरदार के लिए सराहा जाता है, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। विद्या ने बताया कि वह खुद भी भूत-प्रेतों पर विश्वास करती हैं। इस पर हंसते हुए वह बोलीं, मुझे उन पर विश्वास है, लेकिन जब तक वे दिखते नहीं हैं, मैं खुश हूं।

विद्या ने कार्तिक आर्यन के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनका और कार्तिक का पहला प्रोजेक्ट है। उन्होंने कार्तिक की मेहनत और ऊर्जा की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने बंगाली के कुछ शब्द भी उनसे सीख लिए हैं। ‘भूल भुलैया 3’ अगले महीने एक नवंबर को रिलीज़ हो रही है और इस फिल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है।

गाैरतलब है कि काेलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल में गत नाै अगस्त काे एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात काे अंजाम दिया गया था, जिसकाे लेकर पश्चिम बंगाल सहित देश भर के चिकित्सक लंबे समय तक न्याय की मांग काे लेकर आंदाेलित थे।

————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top