HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया

टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन करते भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी और  स्पेन के राष्ट्रपति  पेड्रो सांचेज
टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शनी देखते पीएम नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति।

वडोदरा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने आज यहां सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शनी को भी देखा। इससे पूर्व दोनों ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर का रोड शो किया।

अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) का शिलान्यास किया था। अब यहां सैन्य परिवहन विमान बनाए जाएंगे। सी-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान हैं। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस के जरिये की जा रही है और शेष 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाना है। भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है।

यह केन्द्र भारत में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी। इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण एवं योग्यता, वितरण और विमान के संपूर्ण जीवनचक्र के रखरखाव तक से संबंधित एक संपूर्ण इकोसिस्टम का पूर्ण विकास शामिल होगा। इस कार्यक्रम में टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इकाइयों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भी योगदान देंगे।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top