Madhya Pradesh

इंदौरः फटाका दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा और अन्य कमियों को कराया गया दूर

फटाका दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

इंदौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गठित संयुक्त दल द्वारा रविवार शाम को विभिन्न फटाखा मार्केट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और पाई गई अन्य कमियों को दूर कराया गया।

कलेक्टर के निर्देश पर आज राऊ क्षेत्र में थोक एवं खेरची पटाखा दुकानों और गोदामों का निरीक्षण जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया, जिसमें एसडीएम विनोद राठौर, तहसीलदार नारायण नान्देड़, एसीपीरुबीना मिजवानी, थाना प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटाखा दुकानों के आसपास चाट, पान, खानपान आदि के ठेले लग गये थे, जिनसे दुर्घटना संभावित थी। उन सभी को हटवाया गया। दो दुकानों के बीच में खाली स्थानों पर दुकानदारों द्वारा पटाखा रख लिए थे, उन्हें तत्काल हटवाया गया। खाली कार्टून, पन्नी, रैपर आदि इधर उधर पड़े थे, उन्हें हटवाकर सफाई करवाई गई।

जिनके नाम लाइसेंस थे और वह मौके पर नहीं मिले, ऐसे दुकानदारों को सूचीबद्ध कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिससे आगामी वर्षों में उन्हें लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा और ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान फायर स्टेनगुसर चलवाकर देखा गया, जिसे कई दुकानदार चलाना भी नही जानते है, कल उनका सुबह 8 बजे मौके पर प्रशिक्षण रखा गया है। इस दौरान वाहनों को निर्धारित दूरी तक सुव्यवस्थित पार्किंग करवाई गई। खुले तारो पर टैपिंग करवाई गई। सभी पटाखा दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा में कमियां पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top