Madhya Pradesh

बुधनी विधानसभा उपचुनावः व्यय लेखा प्रेक्षक ने किया एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए व्यय लेखा प्रेक्षक वालिया

सीहोर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक आईआरएस सेवा के सुनीतिंदर सिंह वालिया ने शनिवार को छीपानेर, गोपालपुर, लाड़कुई के एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए चेक पोस्ट स्थापित कर अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की चैकिंग एसएसटी दल द्वारा की जा रही है। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए आईआरएस सेवा के सुनीतिंदर सिंह वालिया को व्यय लेखा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय लेखा प्रेक्षक सुनीतिंदर सिंह वालिया से मिलने के लिए इच्छुक व्यक्ति प्रतिदिन सुबह 11.00 से 12:00 बजे तक बुधनी में केंद्रीय कृषि मशीनरी रेस्ट हाउस में मिल सकते हैं तथा मोबाइल नंबर 9479782490 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top