हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग के सौजन्य से ‘फार्मास्युटिकल उद्योग में क्लिनिकल रिसर्च संगठनों में नौकरी के अवसर’ विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुजविप्रौवि हिसार के पूर्व विद्यार्थी एवं एलकॉन ग्लोबल सर्विसेज, बेंगलुरु में क्लीनिकल इवैल्यूएशन के एसोसिएट डायरेक्टर रोहित गोगिया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने की।
गुजविप्रौवि के पूर्व विद्यार्थी होने के नाते व पे बैक टू सोसायटी को चरितार्थ करते हुए रोहित गोगिया ने विद्यार्थियों को बेहद आकर्षक व्याख्या दिया। व्याख्यान के दौरान रोहित गोगिया ने बहुत से सामयिकी विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें मेडिकल राइटिंग, डेटा प्रबंधन, क्लिनिकल संचालन, फार्माकोविजिलेंस, प्रोग्रामिंग एवं सांख्यिकी, ज्ञान प्रक्रिया आउटसोसिंर्ग, अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कैरियर की संभावनाएं, क्लिनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल व क्लीनिकल रिसर्च शामिल रहे। मुख्य वक्ता ने 20 एम फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों को उद्योग की अपेक्षाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ता ने बौद्धिक संपदा व पेटेंट पहलुओं पर चर्चा की।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा मुख्य वक्ता की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर प्रो. अश्वनी जांगड़ा, प्रो. सुनील सिंहमार, डा. रेखा राव, डा. मनोज मैडल, डा. विक्रमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। व्याख्यान कार्यक्रम के आयोजन में एम फार्मेसी की छात्रा दीपिका गर्ग व देवव्रत का विशेष सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर