Uttrakhand

नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था युवक, कोर्ट ने सुनायी तीन साल की कैद

हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नकली नोट रखने के मामले में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने आरोपित को दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सश्रम कैद तथा 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 25 अगस्त 2016 को रुड़की कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य अपने सहकर्मियों कांस्टेबल सचिन व कांस्टेबल विज पाल के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली थी की एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रहा है, जिसके पास नकली नोट है और वह इन नकली नोटों को चलाने के लिए रुड़की आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने सोनाली नदी पुल के पास तिराहे पर चेकिंग करने लगी थी। कुछ देर बाद एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने बाइक सवार को मौके पर ही पकड़ लिया था। नाम पता पूछते हुए उसकी तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम गुलबहार पुत्र बशीर अहमद निवासी पीरगढ़ी मंगलौर हरिद्वार बताया। आरोपित के पास से सौ रुपये के 35 नकली नोट बरामद हुए थे। वादी पक्ष में 6 गवाह पेश किए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपित गुलबहार को तीन वर्ष की सश्रम कैद तथा 10000 रुपए जुमाने की सजा सुनाई है। जबकि न्यायालय ने आरोपित को नकली नोट असली के रूप में प्रयोग लाने के मामले में दोष मुक्त कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top