Uttrakhand

वेट लिफ्टर मोहम्मद कैफ ने राज्यपाल से की भेंट

वेट लिफ्टर मोह बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से वेट लिफ्टर मोहम्मद कैफ।

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वेट लिफ्टर मोहम्मद कैफ ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बताया कि अल्टिन बातिर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप-2024 में 90 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक और विश्व ट्रॉफी जीतकर उन्होंने भारत का मान बढ़ाया है। इस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत ने समग्र ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

इस मौके पर राज्यपाल ने मोहम्मद कैफ की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की और उन्हें देश और प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए गर्व की बात है कि मोहम्मद कैफ जैसे होनहार युवा अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ निश्चयी और समर्पित हैं। राज्यपाल ने समाज से आग्रह किया कि वे ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रायोजन में योगदान दें ताकि भविष्य में और भी ऐसे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद कैफ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और उनका समर्थन करने के लिए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को भी बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top