नाहन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने और इसके विस्तार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का आयोजन शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसका शुभारंभ उप निदेशक शिक्षा प्राथमिक राजीव ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में संस्कृत गीतिका, गायन, मंत्र उच्चारण और वेद मंत्रोच्चारण शामिल हैं।
संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानंद कौशल ने बताया कि अकादमी स्कूली स्तर से लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में भी संस्कृत के विस्तार के लिए इस तरह के आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि संस्कृत अकादमी संस्कृत, संस्कृति और विचार के उद्देश्यों को लेकर कार्यरत है।
डॉ. कौशल ने बताया कि संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए विद्वानों की गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है और शिक्षण संस्थानों में भी संस्कृत पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर