सफाई व्यवस्था व प्रॉपर्टी टैक्स वसूली पर सख्त हुआ निगम प्रशासन
हिसार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले की सफाई व्यवस्था व प्रॉपर्टी टैक्स बारे नगर निगम सख्त हो गया है। इसके तहत संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, सेमिग्रेशन व प्रॉपर्टी टैक्स बारे कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही तय समय सीमा में कार्य न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
जिला नगर आयुक्त ने बुधवार को नगर निगम के मुख्य सभागार में बैठक लेकर जिले की सभी यूएलबी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में सरकारी विभागों या अन्य प्रॉपर्टी की इंटीग्रेशन जल्द से जल्द पूर्ण करके पोर्टल पर डालें। उन्होंने जिले की सभी यूएलबी को अपने क्षेत्र में आने वाली सरकारी व अन्य प्रॉपर्टी के सेल्फ सर्टिफिकेशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आदेश दिए। उन्होंने जिले सभी यूएलबी को निर्देश दिए कि वे सरकारी विभाग को सेल्फ सर्टिफिकेशन करवाने के लिए सरकारी विभाग सक्षम प्राधिकारी को इस बारे लिखित में सूचित करके सेल्फ सर्टिफिकेशन करवाने बारे लिखें।
जिला नगर आयुक्त ने जिले की सभी यूएलबी को निर्देश दिए कि वे अपनी पालिकाओं के चैक व मैकर की आईडी पर चेक करें कि उनके द्वारा प्रॉपर्टी आईडी सही करने के लिए किए आवेदनों का रिवर्ट करने का सही कारण दिया गया हैं। यदि कोई पॉलिसी का मैंटर हो तो उसको भी विस्तृत रूप से रिवर्ट में जानकारी दें। यदि किसी यूएलबी द्वारा रिवर्ट करने कारण सही नहीं पाया जाता हैं या गलत रिवर्ट किया जाता हैं तो उस अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने जिले की सभी यूएलबी को निर्देश दिया कि अपने-अपने पालिका क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं और कूड़े को प्वाइंटों को खत्म करवाकर वहां पर बैंच या गमले रखवाकर रेड स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलें। यह कार्य करने के पश्चात रिपोर्ट डीएमसी कार्यालय में भिजवाएं व इसको स्वच्छतम पोर्टल पर अपडेट करें और साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस तरह के कार्यो को अपडेट करें।
जिला नगर आयुक्त ने जिले की सभी यूएलबी को प्रॉपर्टी टैक्स, जन्म-मृत्यु या अन्य शाखाओं से जुड़े प्राप्त आवेदन आरटीसी की निर्धारित समय अवधि में करने के आदेश दिए। यदि किसी भी यूएलबी की फाइलें आरटीसी से बाहर मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेवार होंगे।
जिला नगर आयुक्त ने जिले की सभी यूएलबी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लाल डोरे में आने वाली प्रॉपर्टी की पहचान करें और सर्टिफिकेट के आने वाले एप्लीकेशन का जल्द से जल्द समाधान करें। इसकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करके डाटा डीएमसी कार्यालय में जमा करवाएं। इन एप्लीकेशन का समाधान करवाकर सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर