HEADLINES

ओम बिरला ने जयंती पर रानी चेन्नम्मा को दी श्रद्धांजलि

-----867bd6d7-91e4-488a-9af9-301beb234e54.jpg----------

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कित्तूर रानी चेन्नम्मा की जयंती के अवसर पर संसद भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस माैके पर केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, रेल राज्यमंत्री वी.सोमन्ना और अन्य विशिष्टजनों ने भी रानी चेन्नम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रानी चेन्नम्मा ने 19वीं शताब्दी की शुरुआत में ब्रिटिश सेना के खिलाफ उस समय युद्ध का नेतृत्व किया, जब अधिकांश शासक अंग्रेजों के बुरे इरादों से परिचित नहीं थे। वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल थीं। 11 सितंबर 2007 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने संसद परिसर में रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा का अनावरण किया था। रानी चेन्नम्मा स्मारक समिति द्वारा भेंट की गई इस प्रतिमा के शिल्पकार विजय गौड़ हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top