नवादा,3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोजपा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने गुरुवार को कहा है कि पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा रिहा किया जाना न्याय की जीत है । सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्राकृतिक न्याय का तकाजा रहा है। रिहाई पर नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह के बड़े भाई सूरजभान सिंह को नवादा वासियों ने बधाई देते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की है। नवादा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर जश्न भी मनाया ।
1998 में घटित बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्या कांड मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद सूरज भान सिंह समेत 6 आरोपियों को बरी किया, तो वहीं पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला से लेकर मंटू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इन दोनों को ही 15 दिन के अंदर सरेंडर करना होगा।जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन ने मामले में फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने 22 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।इससे पहले मामले में पूर्व सांसद सूरजभान और विधायक मुन्ना शुक्ला समेत आठ लोगों को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। इसी फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह ने भी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहां है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला दूध का दूध तथा पानी का पानी कर दिया है। जिसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन