HEADLINES

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 104 सड़कों के निर्माण की दी स्वीकृति : शिवराज सिंह

शिवराज सिंह

नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस दिशा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 104 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। इन सड़काें के निर्माण पर

259.77 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम-जनमन बैच-III (2024-25) के अंतर्गत मध्य प्रदेश के लिए 162.14 करोड़ रुपये की लागत की 216.86 किलोमीटर लंबाई की कुल 86 सड़कों को मंजूरी दी गई है। साथ ही पीएम-जनमन बैच-I (2024-25) के तहत छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबाई की कुल 18 सड़कों की स्वीकृति दी है। उन्हाेंने अपने पाेस्ट में यह भी कहा कि प्रत्येक गली-गांव में विकास की पहुंच सुनिश्चित करने और सड़क संपर्क मार्ग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार निरंतर कार्यशील है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top