Chhattisgarh

स्त्री का आदर और सम्मान नहीं वहां अनिष्ट तय : पंडित प्रदीप मिश्रा

कथा सुनाते हुए कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा।

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल एवं सभी शिव भक्तों के तत्वावधान में धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह में आयोजित शिव महापुराण कथा में 22 सितंबर को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जहां स्त्री का सम्मान, आदर और इज्जत नहीं हुआ, तो भविष्य में रामायण और महाभारत का होना तय है। रावण की नीयत बिगड़ा तो रामायण हुआ और कौरवों की नीयत बिगड़ा तो महाभारत हुआ। आज छोटी-छोटी बच्चियों, युवतियों के साथ गलत हो रहा है। मोबाइल पर अश्लीलता देखी जा रही है, इससे गलत नीयत, नीति व नजर उत्पन्न हो रहा है। आज अपने बेटियों व घरों की स्त्रियों की रक्षा स्वयं को करनी होगी कोई दूसरा नहीं करता। कालेज, स्कूल भेज रहे हो, तो बच्चियों व युवतियों को तलवार, भाला, डंडा चलाने तथा कराते सीखाकर बेटियों को आत्मबल दीजिए। भारत की बेटियां नौकरी करेगी। खूब पढ़ेगी और शादियां मां-बाप के इच्छा से करें। किसी भी धर्म के दिखावे पर न जाए। लोभ में न जाए। दूसरों के चक्कर में न पड़ो और दूसरे धर्माें को न अपनाएं इसलिए नीति, नीयत और नजर हमेशा ठीक रखें। दुनिया का सबसे बड़ा दान प्रेम, ज्ञान और स्नेह का है। जैसे अन्न दान करोगे, तो अन्न आएगा। धन दान करोगे तो धन की प्राप्ति होगी और प्रेम का दान करोगे तो दूसरों से प्रेम की प्राप्ति होती है।

तीन चीजें सुधारकर रखोगे तो परमात्मा मिलने में देरी नहीं होगी। तीन चीजों में नीयत, नीति और नजर है। तीनों को सुधार लें, तो परमात्मा की प्राप्ति अवश्य हो जाएगा। जीवन धन्य हो जाएगा। नीयत, नीति और नजर अच्छी है, तो दुनिया में कोई किसी का कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता। सही नीयत से काम करोगे और मेहनत करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी। जीवन में मेहनत रंग लाएगी। नीति, नीयत और नजर बिगड़ जाए तो हर कार्य बिगड़ जाएगा। बचपन होमवर्क में, जवानी होमलोन में और बुढ़ापा अनुलोम व विलोम में निकल जाता है। इस तरह पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है। अंत में मौत आ जाती है। जिस फ्लैट को होम लोन में खरीदा था, उसी में लेटना पड़ता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top