Uttrakhand

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित, एसडीआरएफ ने 150 यात्रियों का किया सफल रेस्क्यू

मार्ग में फंसे यात्रियों को पार करती एसडीआर

चम्पावत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 के स्वाला क्षेत्र में शनिवार देर रात बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे कई यात्री फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस और बाढ़ आपदा राहत दल के साथ मिलकर रात्रि के घने अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लगभग 150 यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया। विशेष रूप से वृद्ध यात्रियों को, जो कठिन रास्ते को पार करने में असमर्थ थे, एसडीआरएफ के जवानों ने कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top